खरड़ (प्रीत पट्टी) : भारतीय एकता मंच की मीटिंग क्रीम बेल में कनविनर कम फाउंडर नरिंदर जैतक की अधक्ष्यता में हुई। भारतीय एकता मंच के गवर्निंग बॉडी के सदस्य उपस्थित रहे।
मीटिंग में भारतीय एकता मंच के 2 साल पूरे होने पर फाउंडेशन डे हैल्थ चैकअप कैंप लगा कर मनाने का विचार किया गया। सभी मेंबर्स ने अपनी सहमित दी भारतीय एकता मंच 11 जनवरी को हैल्थ चैकअप कैंप लगाएगी। भारतीय एकता मंच के सभी सदस्यों ने निजजर रोड का कार्य पूर्ण करवाने के लिए एम सी राजबीर सिंह राजी ज़ी ईओ और प्रशासन का धन्यवाद किया। भारतीय एकता मंच के कन्वीनर कम फाउंडर नरेंद्र जैतक ने कहा कि रोड बनने से लोगों की आने जाने की परेशानी हल हो गई है । भारतीय एकता मंच ने कुछ मुद्दों पर विचार विमर्श किया जिसमें सोशल वर्क, लोगों की समस्याएं, पढ़ाई के लिए किसी जरूरतमंद की मदद करना, बाहरी राज्यों से इलाज के लिए जो ट्राई सिटी में इलाज करवाने आते हैं उनको किसी तरह की समस्या न हो उनकी मदद करने के लिए विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में सुनीता ठाकुर, भूपिंदर सिंह राठौर, कर्मजीत राकेश खुराना और पुनीत महाजन मोजूद रहे।